नवादा : एक तरफ जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में अपराधी पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ जिले में पुलिसिया दमन बढ़ता जा रहा है। खबर नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली के बाद बौढ़ी कला में एकबार फिर पुलिस ने कहर बरपाया है। दोनों मामलों में अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार व चौकीदारों की भूमिका अहम है। अब जब पुलिसिया दमन बढ़ा है तो स्वाभाविक है कि लोगों का भरोसा और विश्वास पुलिस से समाप्त हुआ है। ऐसे में लोग न्यायालय का शरण लेना आरंभ कर दिया है।
थाना परिसर में पिटाई भी की और भाड़े भी लिए
ताजा मामला बौढ़ी कला का है जहां चौकिदार 3/2 मुखलाल गोप के काले कारनामे का विरोध करने सन्नी कुमार को भारी पड़ा। मामला 08 मई का बताया गया है। सन्नी की न केवल थाना परिसर में पिटाई कर भाड़े का 15 हजार रुपये ले लिया बल्कि सिरदला थानाध्यक्ष की मिलीभगत से कांड संख्या 278/24 दर्ज करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बावत सीजेएम न्यायालय में परिवाद संख्या 520/24 दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है। आरोप है कि सन्नी गांव के ही हरि कुमार का पीक अप चलाता है। 08 मई की देर रात पिक अप लेकर आया तथा हरि के घर के सामने लगाया ही था कि चौकीदार जो हरि का निजी गोतिया है गाली गलौच शुरू कर दिया। विरोध करने पर अपर थानाध्यक्ष को सूचित किया।
रातभर तीनों मिलकर बेरहमी से पिटाई करते रहे
सूचना के आलोक में पूर्व नियोजित साजिश के तहत अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार अपने वाहन निजी चालक ढाव गांव के उमेश प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार के साथ आये तथा बगैर ग्रामीणों के पूछताछ के वाहन पर बैठाकर थाना ले आये। थाना परिसर के बाहर रातभर तीनों मिलकर बेरहमी से पिटाई करते रहे। इस क्रम में जेब में रहे भाड़ा का 15 हजार रुपये ले लिया तथा सुबह सिरदला थानाध्यक्ष की मिलीभगत से सिरदला थाना पहुंचा दिया। सन्नी ने न्यायालय को साक्ष्य के रुप में शरीर पर लगे चोट की निशानियों के फोटाग्राफ उपलब्ध कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें इसके पूर्व इन्होंने चितरकोली में महिला चौकीदार पुत्र के ईशारे पर घर में घुसकर मारपीट कर सामानों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचाया था। घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो समेत खबरों का प्रकाशन के बावजूद वरीय अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिये जाने के कारण उनलोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। ऐसे में न्यायालय ही एकमात्र सहारा रह गया है।
भइया जी की रिपोर्ट