नवादा : अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के रजहत गांव की नाजरीन प्रवीण की इलाज के क्रम में मौत हो गयी। इसके पूर्व पति मो. आसिफ उर्फ हाफिज जी पर दूसरी पत्नी के साथ मिलकर प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगायी थी।
मृतका गोविंदपुर प्रखंड थाली थाना क्षेत्र के दनियार गांव की रहने वाली थी। पति ने पहले संपत्ति हड़पी फिर दूसरी पत्नी के दबाव में आकर गर्भ में पल रहे चार माह के बच्चे का जबरन गर्भपात कराया। इसके साथ ही लगातार मारपीट कर हत्या का प्रयास किया जा रहा था।
नाजरीन ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर समुचित जांच कर न्याय की गुहार लगायी थी। न्याय मिलने के पूर्व नवादा में इलाज के क्रम दम तोड दिया। मौत की सूचना थाने को दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट