नवादा : बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आम से लेकर खास लोग आये दिन इसके चपेट में आ रहे हैं। खबर नवादा जिले से है, जहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने रंगदारी की डिमांड पूरी न करने पर महिला सरपंच समेत पति, बेटा, बेटी और भतीजा पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में महिला सरपंच समेत 5 सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में अपराधियों द्वारा मांगे गए रंगदारी की डिमांड पूरी न करने महिला सरपंच के साथ ही उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया है। हमले में महिला सरपंच समेत 5 सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिली सरपंच पति ने बताया कि गांव के ही दबंगों ने रंगदारी की मांग की थी जो पूरा नहीं किया गया। इसी कारण से दबंगों ने घर पर चढ़कर पूरे परिवार को पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया।
गांव के ही सूरज कुमार ने सरपंच रिंकू देवी से रंगदारी की मांग की थी। डिमांड नहीं पूरा करने पर उन्होंने और लोगों के साथ घर पर चढ़ कर लेंगुरा पंचायत की महिला सरपंच रिंकू देवी का एक हाथ तोड़ दिया। पति संजय कुमार और बेटा सन्नी कुमार का सिर फोड़ दिया। इसमें बेटी सुनंदा कुमारी भी घायल है, जबकि भतीजा अंकित कुमार का एक हाथ को तोड़ दिया गया है। पीड़ित संजय राजवंशी ने तारगिर गांव के सूरज कुमार, सनु कुमार, विक्रम कुमार, गुलशन कुमार, सरयू राजवंशी, लाला राजवंशी और मुकेश कुमार पर घर पर चढ़ कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।