नवादा : रजौली के विभिन्न क्षेत्रों में बालू माफियाओं का तांडव जारी है। ऐसा पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से हो रहा है। ऐसे में बालू माफिया मालामाल हो रहा है तो सरकारी राजस्व की व्यापक पैमाने पर क्षति हो रही है। सरकार ने 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगा रखा है। जरुरतमंदों के लिए पूर्व से स्टाक किये गये बालू की खरीद कर अपना काम चलाना है। रोकने की जिम्मेदारी खनन विभाग, सीओ, व पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी है बावजूद धंधा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला रजौली के धमनी व करणपुर का है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आश्चर्य तो यह कि रात के बजाय दिन के उजाले में बेखौफ बालू की चोरी की जा रही है। वीडियो झूठ नहीं बोलती। वैसे धंधा में भी बर्चस्व की लड़ाई है। जिनसे पुलिस को नजराना नहीं मिलता दिखावे के लिए उनकी गाड़ी को जप्त कर वाहवाही लूटने का काम किया जाता है। लाइनर का काम भी बालू माफिया ही करता है। शेष मामले में पुलिस अनजान बनी रहती है।
भईया जी की रिपोर्ट