नवादा : अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। वो बेखौफ होकर किसी भी घटना को अंजाम देने से तनिक भी खौफ नहीं खा रहे हैं। खबर नगर थाना क्षेत्र के कुरमा गांव में क्रिकेट खेलने के विवाद में किशोर को ईंट से कूच-कूचकर जख्मी कर दिया। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान कुरमा गांव निवासी पप्पू चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है। मृतक के पिता पप्पू चौधरी ने बताया कि क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में ईंट से कूच कूचकर जख्मी कर दिया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया कर दिया। परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सदर डीएसपी अनोज कुमार खुद घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने घटना की पुष्टि की है। कहा कि सूचना मिली की नगर थाना क्षेत्र के कुरमा गांव में किशोर की हत्या की गई है। रोशन कुमार के द्वारा राहुल कुमार को क्रिकेट खेलने के दौरान ईंट से वार किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। “घटना की जानकारी मिली है। एक किशोर की हत्या की गई है। परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”
भईया जी की रिपोर्ट