प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमलों के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने मुस्लिम आरक्षण वाले बयान से यूटर्न लेते हुए इससे पीछे हट गए हैं। उन्होंने आज कहा था कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। वे इसका समर्थन करते हैं। लेकिन जब पीएम मोदी और भाजपा उनपर इस मुद्दे पर हमलावल हुई तब वे अपने बयान पर सफाई देने लगे। लालू ने अब कहा कि आरक्षण का आधार सामाजिक होता है। वे धार्मिक आधार पर आरक्षण के पक्ष में नहीं हैं।
प्रधानमंत्री का हमला
लालू यादव ने आज मंगलवार को ही सुबह मुसलमानों को आरक्षण देने का समर्थन किया था। इसके बाद बिहार समेत पूरे देश में सियासी पारा हाई हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने तो लालू के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान को लेकर कह दिया कि ये लोग संविधान ही बदल देना चाहते हैं। ये पिछड़ों—दलितों का हक मारकर धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। बाबा साहेब ने संविधान में आरक्षण का मूल आधार सामाजिक न्याय को रखा है। लेकिन ये धर्म के आधार पर आरक्षण को करना चाहते हैं।
लालू ने क्या-क्या कहा
प्रधानमंत्री के इसी बयान के बाद लालू को आज दोपहर में एक बार फिर मीडिया को बुलाना पड़ा। उन्होंने मीडिया के सामने अपने मुस्लिम आरक्षण वाले बयान से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि संविधान में आरक्षण का आधार सामाजिक है, न कि धार्मिक। मैंने मुस्लिम आरक्षण की बात नहीं की है। लोग इसका गलत अर्थ निकाल लिये थे।