पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठन आज बुधवार को सड़क पर बाहर निकले और प्रदर्शन किया। जहां विपक्षी दलों इसे लेकर विधानसभा के अंदर और बाहर आवाज बुलंद की, वहीं बाद में वे मुस्लिम संगठनों प्रदर्शन में भी शामिल हुए। मुस्लिम संगठन पटना के गर्दनीबाग में धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पदर्शन को राष्ट्रीय जनता दल ने अपना समर्थन दिया। इस प्रदर्शन राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन में पहुंचे और मुस्लिम संगठन के नेताओं के साथ धरने पर बैठे।
गर्दनीबाग धरनास्थल पर तेजस्वी यादव ने मुस्लिम संगठनों के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव आपके साथ खड़े होने के लिए धरनास्थल पर आए हैं। चाहे हमारी पार्टी सत्ता में हो या नहीं। हमलोग इस बिल के विरोध में रहेंगे। विपक्ष ने विधानसभा और विधान परिषद में वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है। हमलोग इस बिल को गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक मानते हैं। कुछ लोग देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं, और उनकी पार्टी इस कानून को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि उन्होंने आज सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस बिल पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन सदन को स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हमलोगों किसी भी हाल में नागपुरिया कानून को लागू नहीं होने देंगे। राष्ट्रीय जनता दल इस बिल के विरोध में मुस्लिम संगठनों के साथ मजबूती से खड़ा है और यदि वे एक कदम उठाएंगे, तो राजद के लोग चार कदम आगे बढ़ेंगे। राजद सुप्रीमो लालू, तेजस्वी के साथ अब्दुल बारी सिद्दिकी समेत राजद के कई नेता धरनास्थल पर मौजूद रहे।