बाढ़: लोकसभा चुनाव 2024 में मुंगेर लोकसभा सीट पर काफी हलचल मची हुई है, यहाँ बाहुबलियों में संघर्ष जारी है,इस बीच अशोक महतों की पत्नी अनीता देवी जो महागठबंधन से राजद की प्रतियाशी है, उनके समर्थन में बाढ़ विधान सभा के निर्दल्ये प्रतियासी रह चुके लल्लू मुखिया अब राजद प्रत्याशी अनिता देवी के साथ है, उनके साथ वो चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे है.बाहुबलियों की चुनावी संघर्ष के वजह से मुंगेर लोकसभा हॉट सीट में तब दिल हो चुकी है.
वही कर्णवीर सिंह यादव अपने अनेकों समर्थकों के साथ राजद प्रत्याशी अनिता देवी को वोट दिलाने के लिये कई गांवों का दौरा किया, वाही लल्लू मुखिया ने बताया की इस बार लोगों ने परिवर्तन करने का मन बना लिया है, और राजद प्रतियाशी अनीता देवी इस बार मुंगेर लोकसभा सीट से जीतेगी और सांसद बनेगी. उनकी जीत निश्चित है
उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान ये बतया की जिसने भी हमे और अनंत सिंह को हत्या कराने की साजिस रची थी , हमारे गाड़ी को कुचलने की साजिस की गई थी. जिसमे हम दोनों बाल- बाल बचे.उनको हम कभी माफ़ नहीं कर सकते हैं.
आपको बता दे की NDA प्रतियाशी राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह भी वाही से खड़े है और उनके समर्थन में पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी जोर- शोर से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है, वाही लल्लू मुखिया , कर्णवीर सिंह यादव, और उनके भाई रणवीर यादव अपने अनेको समर्थको के वाहन के काफिलों के साथ गांव-गांव जाकर अनीता देवी के पक्ष में वोट की मांग कर रहे है.
मुंगेर से बसपा के भी एक प्रतियाशी खड़े है, जिनका नाम कुमार नवनीत हिमांशु भी शामिल है. वो भी अपनी जीत का दावा कर रहे है, वाही इधर NDA प्रतियाशी की ओर से भाजपा के कई कदावर नेता वो भी अपने प्रतियाशी की जीत का दावा कर रहे है. तो दूसरी ओर कर्णवीर सिंह यादव, लल्लू मुखिया भी अनीता देवी को जीत सुनिश्चित करा दिया है, और उन्होंने साफ़ साफ़ कह दिया हैं की इस बार कोई टक्कर नहीं है.
मुंगेर लोकसभा में परिवर्तन का लहर आने वाला है…
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट