पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का अब लॉरेंस बिश्नोई तो छोड़िए, कोई भी दुश्मन अब कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। क्योंकि अब सांसद पप्पू यादव के पास नई बुलेट प्रूफ गाड़ी आ चुकी है। पप्पू यादव पिछले कुछ दिनों से मिलने वाली धमकियों से लगातार परेशान हैं। उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बार जान से मारने की धमकी मिली है। उनकी जान की सलामती को देखते हुए सांसद पप्पू यादव के एक दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी गिफ्ट की है। खास बात ये है कि उनके दोस्त ने 15 दिनों के भीतर इस गाड़ी को विदेश से मंगवाया है। अब बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट में मिलने से पप्पू यादव काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी का रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड तक भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
क्या है खासियत, कैसे झेल लेती है इतने वार?
बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर को काफी सुरक्षित माना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी में लीड और पॉलीकार्बोरेटेड से तैयार किए गए बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है। इस ग्लास की खास बात यह है कि इस गाड़ी में 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता है। इस गाड़ी के बाहर और अंदर वाले फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर का इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि ये कार बड़े से बड़ा धमाका भी आसानी से झेल लेती है।
सांसद पप्पू यादव ने कार के बारे में क्या कहा
पप्पू यादव ने अपने इस दोस्त का नाम प्रकाश बताते हुए कहा कि प्रकाश जी ने मेरे लिए स्पेशली दूसरी कंट्री से 15 दिनों के भीतर इस गाड़ी को मंगवाया है। उन्होंने कहा कि इस कार को ना तो ग्रेनेड से उड़ाया जा सकता है और ना ही रॉकेट लॉचर से कोई हमला कर नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि गाड़ी बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हम जब तक इस गाड़ी में हैं, सुरक्षित हैं। पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि सरकार को मेरी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है, लेकिन हमें तो मतलब है। हमें तो परहेज लेना पड़ेगा। अपना कर्म तो करना पड़ेगा। सरकार को फ्रिक नहीं है, लेकिन हमारे दोस्त को हमारी फिक्र है।