मोतिहारी में कल्याणपुर से RJD विधायक मनोज कुमार यादव के पिता स्व. कामरेड यमुना यादव की पुण्यतिथि में बार बालाओं के ठुमके लगवाने पर जदयू ने लालू यादव पर निशाना साधा है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यही लालूजी की विचारधारा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उनके पहुंचने के पहले से ही इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं के ठुमके कराए गए। जदयू नेता नीरज कुमार ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।
नीरज कुमार ने इस वीडियो के साथ एक पोस्ट में लिखा कि ‘यही लालूवाद विचारधारा है, नाचो मंच हमारा है’। पार्टी् की तरफ से उन्होंने यह भी कहा कि राजद के लोग मृत्यु के भी मौके को भी नाच और मौज मस्ती का अवसर मानते हैं। लेकिन ऐसा करके ये लोग समाज में गलत संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा दे रहे हैं। ये लोग भीड़ जुटाने के लिए समाज को रसातल में भी भेजने से नहीं चूकने वाले। जदयू प्रवक्ता ने इस सारे मामले पर राजद नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है। उधर राजद के विधायक मुकेश रौशन ने जदयू के आरोपों को झूठ करार देते हुए कहा कि मैं भी इस कार्यक्रम में गया था। ऐसा कुछ भी वहां नहीं हुआ था।
विदित हो कि राजद सुप्रीमो लालू यादव कल रविवार को मोतिहारी के कोटवा कल्याणपुर से RJD विधायक मनोज कुमार यादव के पिता स्व. कामरेड यमुना यादव की पुण्यतिथि में पहुंचे थे। इस दौरान राजद के स्थानीय नेताओं ने पुण्यतिथि कार्यक्रम में मंचासीन राजद के वरीय नेताओं की उपस्थिति में भीड़ जुटाने के लिए बारबालाओं के नृत्य का आयोजन किया था। जदयू का आरोप है कि राजद अपसंस्कृति को बढ़ावा दे रहा है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जब वहां बार बालाओं का डांस चल रहा था, उस समय मंच पर राजद के कई पूर्व विधायक और बड़े नेता मौजूद थे। बाद में लालू यादव भी इस कार्यक्रम में पहुंचे।