दिल्ली में विपक्ष के SIR प्रोटेस्ट के दौरान बिहार की जिस मिंता देवी की तस्वीर लगाकर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने प्रदर्शन किया था वही 124 साल की वोटर मिंता देवी प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के साथ-साथ सरकार और चुनाव आयोग पर भड़क उठी हैं। पत्रकारों ने जब उन्हें प्रियंका गांधी की उनकी फोटों वाली टीशर्ट पहने तस्वीर दिखाई तो तस्वीर को देखते ही मिंता देवी गुस्से से लाल हो गईं। उन्होंने प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के साथ-साथ सरकार और चुनाव आयोग पर भी खूब बोली। मिंंता देवी ने कहा कि प्रियंका गांधी या राहुल गांधी मेरे कौन हैं? उन्हें मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने का अधिकार किसने दिया? उधर जब वोटर कार्ड में मिंता देवी की उम्र 124 साल होने के बारे में सिवान के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले मिंता देवी ने अपना आवेदन देते समय गलती से 1900 साल जन्मतिथि में अंकित कर दिया था। इस आधार पर वे 124 साल की हो गई थीं। लेकिन वास्तविक रूप से उनकी उम्र 35 साल है।
दरअसल बीते दिन दिल्ली में विपक्ष के SIR प्रोटेस्ट के दौरान कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने मिंता देवी की तस्वीर लगी टीशर्ट पहन प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही मिंता देवी सुर्खियों में आ गईं। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने मिंता देवी को फर्जी वोटर करार देते हुए चुनाव आयोग के द्वारा किये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर जमकर हंगामा किया। अब जब इस बात की जानकारी मिंता देवी तक पहुंची तो वह भड़क गई। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी या राहुल गांधी मेरे कौन हैं? उन्हें मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने का अधिकार किसने दिया? मिंता देवी यह भी कहा कि या तो वोटर आई कार्ड में मेरे डिटेल्स सही किये जाएं। या फिर 124 वर्ष के उम्र वालों को जो सरकार की योजनायें मिलनी चाहिए वह सरकार मुझे उस योजनाओं का लाभ दें।
मिंता देवी से पूछने पर वह भड़कते हुए बोली कि मुझे इसके बारे में दो चार दिन पहले पता चला। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी मेरी कौन हैं? प्रियंका गांधी या राहुल गांधी मेरे कौन हैं? उन्हें मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने का अधिकार किसने दिया? मिंता देवी से यह पूछने पर कि आपको किसी प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से कोई कॉल भी आया? तो मिंता देवी ने कहा कि मुझे किसी का फोन नहीं आया…वे मेरी उम्र से अधिक मेरे शुभचिंतक क्यों बन रहे हैं? मिंता देवी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। मिंता देवी ने यह भी कहा कि जिन्होंने भी यह डिटेल्स डाला है, क्या उन्होंने उस समय अपनी आंखें बंद कर ली थी? अगर सरकार की नज़र में मैं 124 साल की हूँ, तो सरकार मुझे वृद्धावस्था पेंशन क्यों नहीं दे रही है?