बिहार में भीषण बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में यहां के हालात बिगड़ने को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम भी उठाने शुरू कर दिये हैं। भारतीय मौसम विभाग ने बिहार, सिक्किम, उत्तर प्रदेश और गुजरात के इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक इन इलाकों में अति भारी बारिश होगी और इसका असर अगले दिन यानी 28 सितंबर तक देखने को मिल सकता है। बिहार में लगभग सभी जिलों में बारिश के साथ साथ ठनके का भी अलर्ट जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों तक बिहार के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार किशनगंज, मधुबनी, सुपौल में ऑरेन्ज अलर्ट के साथ बांका, समस्तीपुर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, सारण, वैशाली, भोजपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर जिले में तेज हवाओं के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।