पहले सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स, फारुख अब्दुल्ला के पाकिस्तान प्रेम के बाद अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी सेल्फ गोल दाग विपक्ष की सारी चुनावी रणनीति पर पानी फेर दिया। अय्यर ने कहा कि भारत पाकिस्तान को इज्जत दे क्योंकि उनके पास परमाणु बम है। चुनावों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के इस बयान ने हंगामा मचा दिया है। भाजपा जो पहले ही विपक्ष के पाकिस्तान प्रेम पर मुखर थी, अब वह और हमलावर हो जाएगी।
क्या कहा मणिशंकर अय्यर ने
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत को चाहिए कि वह पाकिस्तान को इज्जत बख्शे। यदि भारत ने ऐसा नहीं किया तो संभव है कि वो परमाणु बम से हमला कर दे। सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर मचे बवाल के बीच अय्यर का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह धमकी नुमा सुझाव देते हुए कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत की शुरुआत करनी चाहिए। 10 वर्षों में पाकिस्तान के साथ बातचीत पूरी तरह बंद है, इससे पाकिस्तान एटम बम के इस्तेमाल के बारे में सोच सकता है।
सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल
अय्यर वायरल क्लिप में कहते हैं कि अगर विश्व गुरु बनना चाहते हैं तो दुनिया को यह अहसास करवाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के मसले पर मोदी सरकार बंदूक लेकर घूम रही है। इससे तनाव बढ़ रहा है। अगर तंग आकर पाकिस्तान वाल धैर्य छोड़ देंगे तब सोचिए भारत का क्या होगा।