बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के निकट हुई कंचनजंगा एक्प्रेस ट्रेन हादसे को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने इस दुर्घटना को बकरीद से जोड़ा। उन्होंने हादसे के बाद ट्वीट किया कि ‘रेल हादसे का गहरा दुख हुआ…ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के दिन यह दुखद घटना हुई है। ईश्वर से पीड़ितों के स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं’। इस ट्वीट के बाद भाजपा TMC पर हमलावर है।
हादसे में एजेंडा चलाने का लगाया आरोप
बंगाल भाजपा ने कहा कि यह शर्मनाक है। ममता के मंत्री ट्रेन हादसे में भी उनकी तुष्टीकरण की नीति को आगे बढ़ाने का मौका समझ रहे हैं। रेल हादसे को बकरीद से जोड़ना शर्मनाक है। राहत और बचाव कार्य में लगने की जगह टीएमसी वाले यह बताना जरूरी समझ रहे कि हादसा बकरीद के दिन हुआ है। ममता और उनके मंत्री को समझना चाहिए कि हादसा किसी भी दिन हो, वह दुखद ही होता है।
इस तरह हुआ रेल हादसा
विदित हो कि अगरतला से सियालदह आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस आज सुबह बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से पहले एक छोटे स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन में एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के परिजनों को 10—10 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। हादसा इतना भीषण था कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक कोच मालगाड़ी पर चढ़ते हुए आसमान की ओर उठ गया है।