लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हैं
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हैं। पूरे देश में चुनावी प्रचार प्रसार का दौर जारी है। एक ओर जहां एनडीए गठबंधन देश में तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में है तो वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन के नेता केंद्र की सत्ता से पीएम मोदी को बाहर करना चाहते हैं। इसी कड़ी में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि वो पीएम मोदी के लिए खाना बनाना चाहती है। उन्होंने यहां तक कहा है कि पीएम को जो खाना पसंद है वो वहीं बनाकर खिलाएंगी। वहीं इसको लेकर सियासत तेज हो गई है।
मामता बनर्जी ने कोलकता में रैली के दौरान यह बयान दिया है। उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मछली खाने को लेकर पीएम मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, ” मैं बचपन से खाना बना रहीं हूं। लोगों को मेरा बनाया हुआ खाना बहुत पसंद आता है, लेकिन क्या पीएम मोदी मेरा बनाया हुआ खाना खाएंगे? क्या वो मुझ पर भरोसा करेंगे? मैं पीएम मोदी को जो भी खाने में पसंद होगा वो बनाने के लिए तैयार हूं।”
बंगाल की सीएम ने कहा कि
बंगाल की सीएम ने कहा कि, ” मुझे शाकाहारी और मांसाहारी खान दोनों पसंद है। मैं ढोकला और मछ्ली करी दोनो खाती हूं। हिंदू में विभिन्न वर्ग की अपनी-अपनी मान्यताएं हैं। इससे पता लगाता है कि बीजेपी को देश की विविधता के बारे में सही से नहीं पता। वहीं ममता बनर्जी के इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज है। बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी शुद्ध शाकाहारी को मछली चावल खिलाना चाहती हैं।
बीजेपी का कहना है कि
बीजेपी का कहना है कि, पीएम मोदी ने कभी मछली और मांसाहारी खाना नहीं खाना खाया है। बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी सनातनी हिंदुओं का अपमान कर रही है। वहीं लोकसभा चुनाव के बीच ममता बनर्जी के ये बयान सियासी गलियारों में कितनी हलचल मचाते हैं यह तो वक्त ही बताएगा। वहीं धीरे धीरे अब लोकसभा चुनाव 2024 अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। चार चरणों के मतदान संपन्न हो गए हैं, बाकी तीन चरणों के मतदान होना शेष है। 1 जून को सातवें चरण का मतदान होना जिसके बाद 4 जून को देश को अपना पीएम मिल जाएगा। अब देखना होगा कि पीएम मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनते हैं या फिर इंडी गठबंधन एनडीए को सत्ता से बाहर करने में सफल होती है।