चुनाव आयोग आज शाम तक बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। आयोग की ओर से शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। इन्ही चुनावी सरगर्मियों के बीच आज बिहार की लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर के भाजपा में शामिल होने और मिथिला की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की भी अटकलें शुरू हो गईं हैं। इन अटकलों की शुरुआत तब हुई जब बीते दिन मैथिली ठाकुर ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की। इसके बाद से ही मैथिली ठाकुर के बीजेपी ज्वाइन करने और बिहार चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा जाने लगी। यहां तक कहा जा रहा कि मैथिली ठाकुर दरभंगा की अलीनगर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में डेब्यू कर सकती हैं।
इधर राजधानी पटना में सियासी गहमागहमी के बीच भाजपा सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को आगामी विधानसभा चुनाव में अलीनगर सीट से मैदान में उतारने का विचार कर लिया है। इसी को लेकर पार्टी नेताओं ने रविवार को मैथिली ठाकुर से मुलाकात की थी। मैथिली ठाकुर से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने एक पोस्ट में सोशल मीडिया पर लिखा कि वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें।
मैथिली ठाकुर से भाजपा के इन दोनों वरिष्ठ नेताओं की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं। इसी के बाद मैथिली के बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोर पकड़ गईं। विशेषज्ञों का मानना है कि मैथिली का राजनीतिक सफर मिथिलांचल क्षेत्र में एनडीए के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। मैथिली ठाकुर इसी साल 25 की हुई हैं और वे चुनाव लड़ने के योग्य हो गईं हैं। मैथिली ठाकुर मधुबनी जिले में बेनीपट्टी की रहने वाली हैं और 2011 में महज 11 साल की उम्र में उसने जीटीवी के कार्यक्रम सारेगामापा में अपनी प्रस्तुती देकर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद उसने अपने गायन से देश—विदेश में धूम मचा दी। चुनाव आयोग ने वर्ष 2024 में मैथिली ठाकुर को मतदाता जागरूकता के लिए अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया था।