महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन राज्य के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता अनिल देशमुख पर घर लौटते वक्त हमला हुआ। इस हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए। उनका सिर फट गया और उनकी कार का शीशा भी टूट गया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में उनके सिर से ख़ून बहता दिख रहा है। उनकी पार्टी एनसीपी (शरद पवार) ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके इस घटना को अनिल देशमुख पर हमला बताया है और इसकी कड़ी निंदा की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना को लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार को जमकर घेरा है।
मालूम हो कि अनिल देशमुख के पुत्र सलिल देशमुख काटोल विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी (शरद) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अनिल देशमुख अपने बेटे के लिए यहां चुनाव प्रचार करने आए थे। यहां नरखेड से चुनावी सभा खत्म करके जब वे वापस लौट रहे थे तभी उनके वाहन पर हमला हुआ। इस दौरान एक पत्थर उनकी कार की विंडशील्ड पर आकर गिरा और सामने का कांच टूट गया। एक दूसरा पत्थर गाड़ी के पिछले शीशे पर आकर लगा जिससे वो चकनाचूर हो गया और देशमुख का माथा फट गया।
पवार गुट के अनिल देशमुख अस्पताल में भर्ती
हमला तब हुआ जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए बस कुछ ही घंटे बचे थे। पूर्व गृहमंत्री देशमुख पर यह हमला नागपुर के काटोल में होने की सूचना है। वहां उपद्रवियों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया। फिलहाल अनिल देशमुख को काटोल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अपने बयान में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया। हमले की इस घटना का एक वीडियो भी शरद पवार गुट वाली एनसीपी ने जारी किया है।
जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास हमला
जानकारी के अनुसार अनिल देशमुख बीते दिन एनसीपी उम्मीदवार सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने नरखेड़ गए थे। यहां बैठक के बाद देशमुख कार से वापस काटोल आने लगे। जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास स्पीड लिमिट पर उनकी कार धीमी हो गई। इसका फायदा उठाकर मुंह पर कपड़ा बांधे तीन-चार आदमी वहां आ गए। अचानक उन्होंने देशमुख की कार पर पथराव कर दिया। अनिल देशमुख का सिर फट गया और खून बहने लगा। पीछे वाली कार में सवार एनसीपी कार्यकर्ता जब वहां पहुंचे तब हमलावर वहां से फरार हो गए। इसके बाद घायल देशमुख को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर पथराव करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।