मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन की तरफ से किये गए आज के बिहार बंद का असर कई जिलों देखा गया। राजधानी पटना के अलावा गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, आरा, किशनगंज, गया जी, सहरसा समेत कई जिलों में बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कई जगहों पर ट्रेनें रोकी गईं तो कहीं सड़क पर आगजनी कर आवागमन को ठप कर दिया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस बिहार बंद में शामिल होने दिल्ली से पहुंचे और तेजस्वी तथा दीपांकर भट्टाचार्य के साथ उन्होंने पटना में प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, वैसे ही बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है।
राहुल, तेजस्वी, दीपांकर का मार्च, पुलिस ने रोका
इनकम टैक्स गोलंबर से सचिवालय स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए महागठबंधन नेताओं और कार्यकर्ताओं का यह हुजूम पटना के शहीद स्मारक पहुंचा। यहां निर्वाचन कार्यालय से कुछ दूर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने यहां बैरिकेडिंग को तोडऩे का भी प्रयास किया औऱ कई बार स्थिति तनावपूर्ण भी बनी। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार को घेरा तथा बिहार चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण को घातक बताया। उनके संबोधन के दौरान निशाने पर केंद्र व राज्य सरकार रही। तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और डी राजा ने भी यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
पटना, जहानाबाद, भोजपुर, मधुबनी में ट्रेनें रोकीं
इसबीच बिहार के करीब—करीब सभी जिलों से बंद के व्यापक असर की खबरें आ रही हैं। इन सभी जिलों में यातायात पूरी तरह ठप है। उत्तर बिहार को पटना से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर आवागम पूरी तरह बंद है। सड़कों पर बंद समर्थकों ने गाडियों में आगजनी भी की। कई जगहों पर ट्रेनें रोकी गईं हैं। मधुबनी के दरभंगा-सुपौल रेलखंड स्थित परसा हॉल्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। इसी तरह आरा, पटना, गया में भी ट्रेनें रोके जाने की सूचना है। जहानाबाद में महागठबंधन के नेताओं ने पटना -गया सड़क मार्ग को जहानाबाद शहर में जाम कर कई जगहों पर बवाल काटा। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पटना गया रेल खंड के जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोककर कुछ देर के लिए ट्रेन को बाधित किया। पटना, जहानाबाद और भोजपुर में भी ट्रेनें रोक दी गई। आरा स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ता फरक्का एक्सप्रेस रोक प्रदर्शन करते नजर आए।