बिहार में आज शाम पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। लेकिन इससे पहले ही आज तब बड़ी सनसनी मच गई जब गया जी जिले के गुरारू थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू की प्रचार गाड़ी से अवैध शराब की खेप जब्त की। खबर है कि वहां एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से 17 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया है जबकि पुलिस ने वाहन और शराब को जब्त करते हुए मामले की आगे जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार आज गया जी जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के रौना रेलवे गुमटी के पास सुबह—सुबह एनडीए समर्थित हम प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से 17 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त कर वाहन को थाना लाकर उसे भी जब्त कर लिया है।
मौके पर जुटी भारी भीड़, चालक फरार
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे दीपा मांझी के प्रचार वाहन के रूप में चल रही एक पिकअप गाड़ी की एक बाइक सवार से हल्की टक्कर हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और वाहन सवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। जब लोगों ने गाड़ी की जांच की तो उसमें प्लास्टिक से ढकी हुई अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुईं। बताया गया कि उक्त वाहन पर एनडीए समर्थित इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी दीपा मांझी के बैनर और पोस्टर लगे हुए थे और उसी में शराब की खेप ले जाई जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही गुरारू थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
17 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई
पुलिस ने बताया कि राजनीतिक दल के प्रचार वाहन से कुल 17 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया। विदित हो कि इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। वह इमामगंज की मौजूदा विधायक भी हैं। उनके प्रचार वाहन से शराब की खेप पकड़े जाने के बाद सियासी हलके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।