राजधानी पटना में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई अभ्यथी जख्मी हो गए। बीपीएससी के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीपीएससी ने रिजल्ट में पारदर्शिता नहीं बरती और उनके साथ अन्याय हुआ है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस ने छात्रों को वहां से हटने की चेतावनी दी। लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर से हटने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर खदेड़ा। इस दौरान कई कैंडिडेट्स घायल हो गए हैं।
खबर है कि पुलिस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए। हालांकि पुलिस की ओर से कहा गया कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थी पिछले चार महीनों से खाली शिक्षक पदों के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। उनका दावा है कि उनके अंक कट-ऑफ के बराबर हैं, फिर भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली, जबकि समान अंक वाले अन्य अभ्यर्थियों को शिक्षक पद मिल चुका है। अभ्यर्थियों की मांग है कि, सरकार की ओर से या तो रिजल्ट जारी किया जाए या फिर फांसी दे दी जाए। कैंडिडेट्स अपनी मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।
बताया गया कि बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव और प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने छात्रों को वहां से हटने की चेतावनी दी थी। लेकिन बीपीएसी अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर से हटने के लिए तैयार नहीं थे। इससे पहले 24 मार्च को भी अभ्यर्थियों की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया था। शिक्षा मंत्री जब वहां पहुंचे तो टीआरई के अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया था और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किए जाने की मांग पर अड़ गए थे। लेकिन, किसी तरह पुलिसकर्मियों ने शिक्षा मंत्री को सुरक्षित वहां से निकाला। जिसके बाद अब तक रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण एक बार फिर से वे सभी अभ्यर्थी सड़क पर उतरे और मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।