लोकसभा चुनाव के अब बस दो चरण बाकी हैं। लेकिन पांच चरणों में ही नेताओं के सियासी तरकश के सारे बयानी तीर चल चुके हैं। सियासी बयानबाजी वाली खाली झोली ने ये हाल कर दिया कि अब नेता पैरोडी का सहारा लेने लगे। हाल में तेजस्वी ने फटाफट—खटाखट—सफाचट वाली रैप पैरोडी का सहारा अपने प्रचार में लिया था। अब तेजस्वी के इसी ‘फटाफट’ पर जदयू ने ‘लपालप’ वाला पलटवार किया है।
नीरज का तेजस्वी के अंदाज में ही जवाब
तेजस्वी यादव के सरकार में आते ही फटाफट-फटाफट नौकरी देने वाले वादे पर जदयू ने शुक्रवार को मजेदार पलटवार किया। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आपने अपने काल में नौकरी के बदले गरीबों से जमीन लिखवाई लपालप—लपालप—लपालप। एनडीए के पक्ष में माहौल है चकाचक-चकाचक-चकाचक, आपका परिवार जो राजनीतिक जमींदार है, वह नौकरी के नाम पर जमीन लेता रहा लपालप-लपालप-लपालप। 2019 में जनता ने आपको कर दिया था, राजनीतिक रूप से सफाचट-सफाचट-सफाचट, एनडीए ने जनधन खाता खोला फटाफट फटाफट।
क्या कहा था तेजस्वी यादव ने….
तेजस्वी यादव ने इंडी गठबंधन के पक्ष में माहौल बताते हुए कहा था कि इस बार माहौल है टनाटन—टनाटन, सरकार आते ही लोगों को नौकरी मिलेगी फटाफट-फटाफट। महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपया जाएगा खटाखट-खटाखट। बीजेपी होगी इस बार सफाचट-सफाचट। इंडी गठबंधन को वोट पड़ेगा ठकाठक-ठकाठक। उन्होंने कहा कि आज मुद्दा बेरोजगारी है। मैं कहता हूं कि तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा।