पीएम मोदी आज रविवार को पटना में रोड शो कर रहे हैं। लेकिन इसके पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने जबर्दस्त तंज कसते हुए कहा कि जब चुनाव होता है तो वोट मांगने बिहार आते हैं। 10 साल से राज कर रहे हैं लेकिन जब निवेश की बात आती है तो सारा निवेश गुजरात में ले जाते हैं। बिहार के लोग ये सब अच्छे से जानते हैं और वे बुड़बक नहीं हैं। लालू ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा-‘बोला था ना 2014 में? चीनी मिल खुलवायेंगे और इसी मिल में बनी चीनी की चाय पीऊँगा। 10 बरस हो गए। क्या हुआ तेरा वादा’
लालू ने आग लिखा कि जो प्रधानमंत्री वादा करके भी बिहार में एक छोटी चीनी मिल नहीं खुलवा सका, विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे सका, ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी नहीं बना सका, ऐसे प्रधानमंत्री लाख रोड शो करें। इससे आखिर बिहार को क्या फायदा होगा?
इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू ने लिखा कि एनडीए हार रही है। 3 चरण के मतदान से ये बौखला गए हैंं। बाक़ी बचे 4 चरणों में भी इनका यही हाल होगा। ई बिहार है बिहार।