बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली AIIMS में भर्ती है। बुधवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली एम्स लाया गया। उनके साथ तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी भी दिल्ली पहुंचीं। पहले लालू को पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था मगर डॉक्टरों ने उनका हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली AIIMS में लालू यादव का इलाज जारी है।
डॉक्टरों की विशेष टीम कर रही निगरानी
लालू यादव की तबीयत बीते कुछ दिनों से लगातार खराब चल रही है। फिलहाल राजद सुप्रीमो का इलाज दिल्ली AIIMS में डॉक्टर राकेश यादव की देख रेख में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार लालू को अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक और न्यूरोसाइंसेस सेंटर विभाग में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम लालू यादव का इलाज कर रही है। बताया जा रहा है कि उनके पीठ में गंभीर सूजन है और इसके साथ-साथ कई और परेशानी भी है।
एम्स दिल्ली में राजद नेता की हालत स्थिर
दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल लालू यादव की हालत स्थिर है मगर अभी कुछ दिनों तक उन्हें अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार लालू यादव की पीठ में गंभीर सूजन के साथ-साथ उनके कंधे और हाथ में भी घाव है जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या हो रही है। BP में थोड़ा सुधार आया है। बता दें कि बुधवार को लालू यादव का बीपी अचानक काफी नीचे चला गया था, जिससे वजह परिवार के सदस्य काफी घबरा गए थे। एम्स के डॉक्टर लगातार लालू प्रसाद यादव की सेहत पर नजरें बनाए हुए हैं।
लालू के ब्लड प्रेशर में थोड़ा सुधार
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने अपने पिता की तबीयत की जानकारी देते हुए बताया था कि कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। बाद में पता चला कि ब्लड प्रेशर बहुत लो हो गया है तो हमने दिल्ली के एम्स में दिखाने की तैयारी की लेकिन अचानक बीपी कम होने की वजह से हम उन्हें तत्काल इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उन्हें राहत मिलने के बाद दिल्ली लाया गया। लालू का ब्लड प्रेशर 88 / 44 हो गया था। अभी हाल में ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी जिसकी वजह से किडनी और हार्ट को लेकर भी परेशानी है।
इन बिमारियों से जुझ रहे हैं लालू
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो काफी लंबे समय से बीमारियों का सामना करते आ रहे हैं। साल 2014 में सबसे पहले लालू प्रसाद यादव की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। उसके बाद साल 2022 लालू प्रसाद यादव की किडनी खराब हुई थी जब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को अपनी किडनी डोनेट की थी। वहीं इसके बाद साल 2024 में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को हार्ट में तकलीफ हुई थी। इसके बाद उनका एंजियोप्लास्टी किया गया। इस ऑपरेशन में उन्हें स्टंट लगवाए गए थे।