जदयू नेता नीरज कुमार ने आज लालू समेत इंडिया गठबंधन के तमाम दलों और नेताओं की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि ये लोग केंद्र की नई सरकार से डरे हुए हैंं। भ्रष्टाचार के एक्सपर्ट इनके दल और उसके नेता भविष्यवक्ता बनकर अपनी रोजी—रोटी का दूसरा उपाय खोज रहे हैं। इनके एक साथी लालू जी ने तो माल बनाने के चक्कर में अपने साथ परिवार की भी दुर्गति करा दी।
कांग्रेस को राजनीतिक बेरोजगार कहा
नीरज कुमार ने ‘एनडीए सरकार पूरी नहीं चलेगी और मध्यावधि चुनाव होंगे’ वाले कांग्रेस के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि बेचैनी में कांग्रेस पार्टी के नेता राजनीतिक रूप से पराजित होने के बाद भविष्यवक्ता के रूप में अपने लिए जीवन यापन का नया सियासी माध्यम खोज रहे हैं। जदयू नेता ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस में आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर सीबीआई का शिकंजा कसने पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने साथ परिवार वालों की भी दुर्गति कर दी। वह खुद तो जेल जाएंगे ही, पूरे परिवार को भी ले जाएंगे।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी मजबूत सरकार
नीरज कुमार ने कहा कि देश की जनता ने यह तय कर दिया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी। जेडीयू और टीडीपी ने बगैर कोई शर्त के समर्थन किया है। इसलिए कमल खिल गया और आपका कमलनाथ मुरझा गया। नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसके साथ ही वो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर भी तंज
जदयू नेता ने अखिलेश यादव पर कहा कि वे कांग्रेस को साफ कह रहे कि हमारी बदौलत आपकी जीत हुई है। या तो वे व्यंग्य कर रहे हैं या कांग्रेस पार्टी को उसकी राजनीतिक औकात बता रहे हैं। राहुल गांधी का जमीर क्या कहता है। इस पर तो राहुल गांधी को टिप्पणी करनी चाहिए। नीरज ने टीएमसी प्रमुख ममता पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनको उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन से सीट मिलती है। लेकिन, पश्चिम बंगाल में सपा, कांग्रेस, सीपीआई को वह एक भी सीट नहीं देती हैं। ममता बनर्जी राजनीतिक रूप से इंडी गठबंधन के घटक दलों को बीपीएल मानती हैं।