जदयू ने आज लालू और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि क्या राजद के सर्वेसर्वा सुप्रीमो के पास सिर्फ अपनी बेटियों के लिए ही समय है। वे उनके लिए समय निकाल नामांकन में पहुंच जाते हैं। उनके लिए सभा भी कर लेते हैं। उनका स्वास्थ्य भी ठीक हो जाता है। लेकिन बाकी राजद और सहयोगी उम्मीदवरों को वे क्या अछूत समझते हैं।
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी पर लगाए आरोप
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाजीपुर में राजद टिकट पर दलित समुदाय का व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है, बुजुर्ग व्यक्ति अवध बिहारी चौधरी जी लड़ रहे हैं, दूसरे अति पिछड़ा और दलित समाज के नेता चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन इनके लिए लालू यादव के पास समय क्यों नहीं है?
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव को राजनीतिक रूप से नजरबंद कर रखा है। नीरज कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई एम एल,सीपीएम को तेजस्वी अपने हेलीकॉप्टर पर नहीं चढ़ने देते। उनके साथ तेजस्वी ऐसा अछूतों वाल व्यवाहर क्यों कर रहे, यह उन्हें बताना चाहिए।