एनडीए की नई मोदी सरकार के मंत्रियों की लिस्ट सामने आ गई है। नवनियुक्त मंत्रियों को पीएमओ से शपथ समारोह में शामिल होने के लिए फोन भी आ गए हैं। इसके अनुसार नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर का नाम कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है। इन्हें पीएमओ से फोन भी आ चुका है। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयंत चौधरी भी मोदी कैबिनेट के प्रमुख चेहरे होंगे।
राजनाथ, गडकरी, पियुष गोयल और जयंत चौधरी भी मंत्री
बिहार से नई मोदी कैबिनेट में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भी जगह मिली है। इन सभी नवनिर्वाचित सांसदों को पीएमओ से फोन कर बताया गया कि आज शाम आपको मंत्री पद की शपथ लेनी है। सूत्रों ने बताया कि अनुप्रिया पटेल, एचडी कुमारस्वामी, पीयुष गोयल आदि को भी मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा। बिहार बीजेपी से किसे मंत्री बनाया जा रहा है, यह अभी सामने नहीं आया है। संभावना है कि नित्यानंद राय और विवेक ठाकुर को मंत्री बनाया जा सकता है।