बिहार के प्रशासनिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। नीतीश कुमार सरकार ने प्रदेश के 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी है। खास बात यह है कि बिहार के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन की एकबार फिर से राज्य में वापसी हुई है। वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सीआईएसएफ में तैनात थे। बिहार वापसी के बाद आईपीएस कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के पद पर नियुक्त किया गया है। यानी उन्हें एडीजी मुख्यालय बनाया गया है।
कुंदन कृष्णन की तैनाती, जीएस गंगवार का तबादला
गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक मुख्यालय एडीजी के पद पर तैनात जितेंद्र सिंह गंगवार का तबादला करते हुए उनको नागरिक सुरक्षा का महानिदेशक बनाया गया है। 1994 बैच के आईपीएस कुंदन कृष्णन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और वे वहां अपनी सेवा बतौर एडीजी सीआईएसएफ में दे रहे थे। बिहार वापस आने के बाद इन्हें मुख्यालय एडीजी बनाया गया है। मालूम हो कि कुंदन कृष्णन पूर्व में भी पटना के एसएसपी रहने के दौरान काफी चर्चित अफसर के रूप में मशहूर रहे थे। उन्हें एक कड़क अफसर माना जाता है।
पंकज दाराद अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था
आज जारी अधिसूचना के अनुसार पंकज दाराद जो 1995 बैच के आईपीएस हैं, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था के साथ अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई के पद पर तैनात किया गया है। वहीं दूसरी तरफ संजय सिंह जो कि 1997 बैच के आईपीएस हैं, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है। इसके अलावा शालीन जो कि 2001 बैच के आईपीएस हैं, उन्हें पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल बनाया गया है। इसी तरह विवेक कुमार जो कि 2007 बैच के आईपीएस हैं, उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के पद पर तैनात किया गया है। अंत में विवेकानंद जो कि 2008 बैच के आईपीएस हैं, उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक विशेष कार्यबल बिहार पटना बनाया गया है।