ED के बाद अब CBI ने अरविंद केजरीवाल को आज नई आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। एजेंसी कोर्ट से उनकी कस्टोडियल इंटेरोगेशन की मांग करेगी। अगर कोर्ट इजाजत दे देता है तो CBI मुख्यालय में शराब नीति में आपराधिक साजिश और घोटाले पर पूछताछ की जाएगी। यानी अब ईडी और सीबीआई, दोनों का शिकंजा केजरीवाल पर कस गया है। ईडी मनी लांड्रिंग तो सीबीआई आपराधिक साजिश और घोटाले की जांच कर रही है।
केजरीवाल से घंटो पूछताछ, कोर्ट में किया पेश
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने तिहाड़ जेल के अंदर मुख्यमंत्री केजरीवाल से घंटों पूछताछ की। इस दौरान जांच एजेंसी ने आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान भी दर्ज किया। सीबीआई ने हालांकि, शुरुआत में जब इस मामले में केस दायर किया था, तब अरविंद केजरीवाल को अरोपी नहीं बानाया था। लेकिन बाद में ED के ऐक्शन के बाद अब सीबीआई भी अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाने की तैयारी में है।
आम आदमी पार्टी ने फिर से फंसाने का लगाया आरोप
इधर आम आदमी पार्टी के कहा है कि अरविंद केजरीवाल को फिर से फंसाने की साजिश की जा रही है। एक तरफ जहां उन्हें जल्द ही रिहाई मिलने वाली थी, वहीं अब उन्हें फंसाने के लिए सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच के नाम पर उनको पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने के बाद उन्हें दो जून को फिर से अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल जाना पड़ा था।