केदारनाथ धाम में आज भक्तों को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार होने से बाल—बाल बचा। हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री सवार थे और यह सेरसी हेलीपैड से तीर्थयात्रियों को लेकर श्री केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था। बीच उड़ान अचानक हेलिकॉप्टर के क्रिस्टल एविएशन में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण केदारनाथ में तय हेलीपैड की जगह करीब 100 मीटर दूर एक पहाड़ी पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
लैंडिंग के दौरान पालयट ने काफी सुझबूझ से काम लिया और चौपर को सुरक्षित उतार लिया। इमरजेंसी लैंडिंग का एक वीडियो भी सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है। बताया गया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि आपात स्थिति पैदा होने के बाद हेलिकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से 100 मीटर पहले ही लैंड कराना पड़ा।