पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज दिन के 11 बजे एक बड़ा विमान हादसा हुआ। यहां त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जैसे ही विमान ने टूरिस्ट स्थल पोखरा के लिए उड़ान भरी यह रनवे पर फिसल गया। सौर्य एयरलाइन के इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे जिनमें से 18 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं।
दुर्घटना स्थल से सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट पर भीषण आग के साथ काले धुएं का गुबार उपर उठता दिख रहा है। शुरुआती जानकारी के मुतकाबिक उड़ान भरने के दौरान रनवे पर पानी था और विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ। प्लेन में चालक दल और तकनीकी कर्मचारियों समेत 19 लोग सवार थे और वे पोखरा जा रहे थे। मौके पर अब भी आग नहीं बुझी है और राहत व बचाव कार्य जारी है।