बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के निकट आज सुबह 9 बजे हुई कंचनजंगा एक्प्रेस ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की संभावना है। अगरतला से सियालदह आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस में आज न्यू जलपाईगुड़ी से पहले एक छोटे स्टेशन पर एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में करीब 200 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। रेलवे ने बयान जारी किया कि हादसे की वजह मालगाड़ी द्वारा रेड सिग्नल को तोड़ा जाना है। इसबीच मौके पर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।
रेलमंत्री पहुंचे, और बढ़ेगी मृतक संख्या, 10-10 लाख मुआवजा
हादसे के बाद नॉर्थ फ्रटियर रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। घटना के बाद रेलवे ने एक बयान भी जारी किया जिसमें कहा गया कि मालगाड़ी ने सिग्नल को जंप कर आगे एक छोटे स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर मार दी। रेड सिग्नल होने के बाद भी मालगाड़ी आगे बढ़ गई थी। यह हादसा इतना भीषण था कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक कोच मालगाड़ी पर चढ़ते हुए आसमान की ओर उठ गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
दुर्घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां छिटक कर इधर-उधर हो गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और वे सारी कवायद की वहीं कैंप कर निगरानी कर रहे हैं। इसबीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे पर गहरा दुख जताया है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’ प्रधानमंत्री ने रेल अधिकारियों से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया।