बिहारी युवाओं को नौकरी देने, रोजगार देने के तेजस्वी यादव के दावे पर आज शुक्रवार को जदयू नेता और मंत्री विजय चौधरी ने बोलती बंद कर देने वाला जवाब दिया। विजय चौधरी ने कहा कि वह झूठा क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहा है। झूठ बोलता है।कहीं उप मुख्यमंत्री पदों का सृजन करता है? बिना मुख्यमंत्री की अनुमति के किसी भी विभाग में पद सृजित होता है? हमेशा झूठ और फरेब के माहौल में रहा है तो यही न करेगा।
तेजस्वी के दावे पर जदयू का पलटवार
जदयू नेता विजय चौधरी ने आगे कहा कि इसमें कोई नई बात है क्या? बिहार की जनता जानती है कि कौन नौकरी दे सकता है और किसने नौकरी दी है। बिहार की जनता उसी को समर्थन देगी। तेजस्वी जिस माहौल में पले—बढ़े हैं, उसी का प्रदर्शन जॉब क्रेडिट लेने की कोशिश करने में कर रहे हैं। लेकिन इसमें बाकी मामलों की तरह उनकी चोरी जनता द्वारा पकड़ी जाएगी।
विजय चौधरी ने बताई पद सृजन की प्रक्रिया
नीतीश कुमार के कार्यकाल में युवाओं को मिली नौकरी की प्रक्रिया बताते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जो पद खाली होता है उसकी वेकैंसी आती है। इसके लिए पदों का सृजन कौन करता है? बिना मुख्यमंत्री के अनुमति के कोई पद सृजित होता है क्या? कोई कुछ भी कहे। कहने से कोई रोक सकता है क्या? कोई रोक तो है नहीं। बस झूठ—फरेब कर किसी तरह जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता सब समझती है।