झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर एनडीए में खटपट मच गई है। जहां भाजपा ने जदयू को 2 सीटें दो सीटें देने की बात कही है, वहीं जदयू ने 11 सीटों की डिमांड कर डाली है। झारखंड भाजपा के सह प्रभारी और असम सीएम हिमंता सरमा ने पहले ही कह दिया कि जदयू के साथ दो सीटों पर बातचीत हुई है। अब इससे उलट जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड चुनाव प्रभारी अशोक चौधरी ने 11 सीटों की बात करते हुए कहा है कि भाजपा से जदयू सम्मानजनक सीटों पर समझौता चाहती है।
अशोक चौधरी और हिमंता सरमा आमने-सामने
ऐसे में अशोक चौधरी की बातों से लग रहा है कि भाजपा और जेडीयू के बीच कहीं न कहीं सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस रहा है। अशोक चौधरी ने कहा, झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर अभी बातचीत फाइनल नहीं हुई है। भाजपा आलाकमान से बातचीत चल रही है। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा ने झारखंड में 2 सीटें दी हैं तो उन्होंने कहा, अभी बातचीत चल रही है और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमने 11 सीटों की डिमांड रखी है। लेकिन जितने सीटों पर सहमति बनेगी जदयू उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
दोनों पार्टियों के प्रमुख करेंगे अंतिम फैसला
अशोक चौधरी ने कहा कि 2 सीट देने की बात कहना अभी ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा की ओर से दिए गए 2 सीटों के आफर पर मंथन किया और झारखंड विधानसभा चुनाव में जेडीयू की ओर से प्रभारी अशोक चौधरी से इस बाबत फीडबैक भी लिया है। साफ है कि जदयू को 2 सीटों का आफर मंजूर नहीं है और वह इससे अधिक की उम्मीद कर रहा है। बिहार सरकार में जदयू के एक और मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह इच्छा जाहिर की है कि वह 11 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो जाहिर है कि हमारी तैयारी इन सीटों पर है।