झारखंड में एक भाजपा विधायक पर अपने ड्राइवर और उसके मां—बाप और पत्नी को पीटने के खिलाफ गुरुवार की सुबह लोग सड़क पर बैनर—पोस्टर लेकर प्रतिवाद मार्च पर निकल आए हैं। मामला पांकी विधानसभा क्षेत्र का है जहां से भाजपा के विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता पर अपने ड्राइवर और उसके परिवार को घर में घुसकर पीटने का आरोप लगा है। इसके खिलाफ पीड़ित परिवार और आम लोग प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। बीच सड़क पर विधायक का पुतला फूंके जाने की भी खबर है।
जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक ने चोरी के आरोप में ड्राइवर जनकधारी प्रजापति से मारपीट की। ड्राइवर का कहना है कि उसने कोई गड़बड़ी नहीं की। विधायक दबंग हैं और वे कुछ भी कह सकते हैं। हमार पूरा परिवार डर और अपमान में जी रहा है। इसी को लेकर हमलोगों ने प्रशासन और आम जनता से न्याय की गुहार लगाई है और झारखंड कुम्हार समन्वय समिति के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला है।
पीड़ित ड्राइवर की पत्नी ने बताया कि बीजेपी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने घर में घुसकर पूरे परिवार के सदस्यों से मारपीट की है। मामले को लेकर विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज कुम्हार समाज के लोगों ने आज सड़क पर उतरने का फैसला किया और न्याय न मिलने पर आंदोलन छेड़ने की बात कही।