बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पीने से लगातार हो रही मौतों के बाद विपक्ष और सत्तारूढ़ पार्टी के बीच आज जंग एक अलग लेवल पर पहुंच गया। जहां लालू यादव की आरजेडी ने जदयू को नया नाम देते हुए इसका मतलब भी बता दिया। वहीं इसपर पलटवार करते हुए सत्तारूढ़ जदयू ने भी आरजेडी के कथित असली मायने बता दिये। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जदयू का मतलब ही होता है, जहां दारू अनलिमिटेड उपलब्ध हो। इस संबंध में एक ट्वीट भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किया गया।
J=जहां, D= दारू और U= अनलिमिटेड उपलब्ध
राजद की ओर से एक्स पर लिखा गया कि J=जहां, D= दारू और U= अनलिमिटेड उपलब्ध। यह भी लिखा गया कि बिहार में कोई ऐसा इलाका नहीं है, जहां शराब उपलब्ध नहीं है। ये हालत तब है, जब बिहार में शराबबंदी लागू है। लोग जहरीली शराब पीकर मौत को गले लगा रहे हैं। बिहार में शराब की समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी हो गई है। इसके साथ ही राजद प्रवक्ता ने कहा कि दारूबंदी मजाक बन गया है। खुद जदयू के कई नेताओं का दारू कारोबार में हाथ साबित हुआ है। खगड़िया के गोगरी में एक जदयू नेता जो नीतीश कुमार की पार्टी का एक प्रखंड अध्यक्ष है, उसके परिसर से शराब हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में आरोप सत्य पाया। कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल हुआ। लेकिन जदयू ने अभी भी उसे पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष बनाए रखा है।
जदयू नेताओं का दारू व्यापार में हाथ, पकड़े भी गए
इसके बाद राजद की ओर से नालंदा की एक दूसरी घटना के बारे में बताया गया। यहां बिहारशरीफ में पिछले माह ही जदयू के एक नेता अपने 3 अन्य सहयोगियों के साथ शराब की तस्करी करते पकड़े गए। जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित 14 लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने वहां से 292.32 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की थी। जदयू नेताओं का एक और कारनामा मुजफ्फरपुर के रहने वाले जदयू प्रदेश महासचिव विजय सिंह पटेल का है जो स्प्रिट की तस्करी में पकड़े गए थे। उन्हें झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन सब उदाहरणों से साफ है कि बिहार में दारूबंदी महज एक मजाक भर है जो गरीबों की जान पर किया गया है।
पलटवार, R=राष्ट्रीय, J=जहरीला, D=दल
दारूबंदी पर राजद के इस तीखे तंज पर जदयू भी पीछे नहीं रही। जदयू की तरफ से पलटवार की कमान प्रवक्ता नीरज कुमार ने संभाली। उन्होंने भी लगे हाथ आरजेडी का असल मतलब बता दिया। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद का मतलब ‘राष्ट्रीय जहरीला दल’ है। यहां R=राष्ट्रीय, J=जहरीला, D=दल। नीरज कुमार ने कहा कि छेड़ोंगे, तो छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि राजद मतलब राष्ट्रीय जहरीला दल है। यह वह दल है, जिसने समाज में जाति, धर्म, भ्रष्टाचार, वंशवाद और परिवारवाद व सैलरी घोटाला का जहर घोला है। उन्होंने आगे कहा कि राजद वाले पहले लालू-राबड़ी राज का इतिहास देख लें। नीरज कुमार ने कहा कि इतिहास गवाह है नामकरण से राजनीति में फजीहत हुई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बिहार के गोपालगंज, सीवान, सारण जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसी पर पक्ष—विपक्ष में ताजा हमले हो रहे हैं।