बिहार में NDA पूरी तरह एकजुट है। बीजेपी-जदयू में मनमुटाव की अफवाहों के बीच जनता दल यूनाइटेड ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से एक पोस्टर लगाकर पोस्ट किया है, जिसके द्वारा पार्टी ने बिहार एनडीए का मतलब समझाया है।इस पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगी है और कैप्शन में लिखा है, ‘एकजुट NDA, एकजुट बिहार, 2025 में फिर से नीतीश कुमार’।
जदयू ने एनडीए का मतलब बता दिया
जनता दल यूनाइटेड ने एक अन्य पोस्ट में एनडीए का मतलब भी बताया। X पोस्ट में लिखा कि एनडीए मतलब, सशक्त भारत और विकसित बिहार। एनडीए मतलब विकास की गारंटी। एनडीए मतलब सुरक्षा की गारंटी। एनडीए मतलब मजबूत इरादे। एनडीए मतलब हर व्यक्ति का सम्मान।
भाजपा ने भी अटकलों को किया खारिज
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी कह चुके हैं कि बिहार एनडीए में कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने हाल में सूरजकुंड में पार्टी बैठक के बाद कहा था कि एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनावी मैदान में जाएगा। वर्ष 2020 के चुनाव में भी एनडीए नीतीश कुमार को ही नेता मानकर चुनावी मैदान में गया था। आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। 2020 में भी हमने घोषणा कर चुनाव लड़ा था और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री माना था। आगे भी हम नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।