बिहार में जदयू ने नीतीश कुमार को अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है। आज बुधवार को नीतीश कुमार के आवास पर हुई जदयू विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। जदयू विधायक दल की बैठक को लेकर आज सुबह से ही पटना में हलचल तेज रही। जदयू के नवनिर्वाचित विधायक सीएम आवास पहुंचे थे और यहीं पर नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगी है। उधर आज ही भाजपा विधायक दल की भी बैठक चल रही है जिसमें पार्टी का नेता चुना जाएगा। खबर है कि भाजपा विधायकों ने सम्राट चौधरी को BJP विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुन लिया है। इसके अलावा आज ही अपराह्न में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी जिसमें सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद कल गांधी मैदान में नीतीश कुमार की नई सरकार शपथ लेगी।
जदयू की बैठक आज सुबह 11 बजे सीएम आवास पर हुई जिसमें नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इधर बीजेपी विधायक दल की बैठक भी आज हो रही है। इन बैठकों के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा। इसके बाद वे आज ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नीतीश कुमार के लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा क्योंकि वे दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। गांधी मैदान में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
इसबीच भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने भी प्रदेश बीजेपी कार्यालय के सेंट्रल हाल में बैठक की जिसमें पार्टी विधायक दल के नेता और उपनेता का चयन किया। ताजा खबर के अनुसार सम्राट चौधरी को BJP विधायक दल का नेता तो विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। एनडीए नेताओं को उम्मीद है कि नई सरकार के शपथ का आयोजन बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय लिखेगा। कल सुबह 11:30 बजे से गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा। पीएम मोदी 12: 30 बजे तक गांधी मैदान पहुंचेंगे। कई एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। नीतीश कुमार के साथ 20 अन्य मंत्री भी ले सकते हैं शपथ। साल 2010 के बाद पहली बार गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।