दिल्ली में आज शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक से पहले नीतीश के राजधानी स्थित आवास पर सुबह जदयू संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें मंत्रालय से लेकर सरकार गठन में जदयू की भूमिका तक, सभी बातों के लिए भाजपा से डील करने का अधिकार नीतीश कुमार को दिया गया।
जदयू संसदीय दल की बैठक में नवनिर्वाचित सभी 12 सांसद शामिल हुए। राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। नीतीश कुमार को संसदीय दल का नेता चुना गया और कहा गया कि पार्टी के तमाम फैसले नीतीश कुमार ही लेंगे।
इधर आज भाजपा समेत एनडीए के सभी नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। केंद्र में बनने वाली इस नयी मोदी सरकार में जदयू समेत बिहार में एनडीए के अन्य घटक दलों की अहम भूमिका होगी।