जदयू के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने यह कहकर सियासी हलके में हड़कंप मचा दिया कि अब वे मुसलमान और यादव का कोई काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान वोट के समय तीर के निशान में पीएम मोदी का चेहरा देखेंगे, तो फिर मैं भी उनके लिए काम करते समय उनमें क्यों न लालू और लालटेन का चेहरा देखूं।
और क्या-क्या कहा जदयू सांसद ने
2024 चुनाव में सीतामढ़ी सीट से सांसद बने देवेश ठाकुर ने कहा कि वे पिछले 22 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने यादवों और मुसलमानों के लिए सबसे ज्यादा काम किया। लेकिन अब वे यादव और मुसलमान का काम नही करेंगे। कोई अगर इस जाति का है और उनके यहां काम करवाने आता है तो आए जरूर, चाय नाश्ता करे और वापस जाए। मैं उनका काम नहीं करूंगा। यादव और मुसलमान भाई आप आइए। चाय पीजिए, मिठाई खाइए। लेकिन काम की बात नहीं कीजिए।