जेडीयू में जारी टिकट बंटवारे पर घमासान के बीच भागलपुर से सीएम नीतीश की पार्टी के सांसद अजय मंडल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है। भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश को अपना त्यागपत्र भेजते हुए कहा कि टिकट बंटवारे में उनकी राय नहीं ली गई। सांसद का कहना है कि वे पिछले 10 दिनों से मुख्यमंत्री से मिलने की लगातार कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इसलिए आज मजबूर होकर उन्हें सीएम को अपना इस्तीफा भेजना पड़ा। हालांकि अभी उन्होंने सीएम को केवल इस्तीफा भेजा है। अब यह नीतीश पर है कि वे इसे अपनी सहमति देते हुए मंजूर करते हैं या नहीं। खबर है कि सांसद अजय मंडल ने बकायदा सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिख कर इस्तीफा भेजा है।
सीएम नीतीश कुमार से नहीं दे रहे मिलने
नीतीश कुमार को इस्तीफा भेजने के बाद जदयू सांसद अजय मंडल ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर खलबली भी मचा दी। उन्होंने अपने पोस्ट में बकायदा सीएम नीतीश कुमार को भेजी गई चिट्ठी भी लगाई है। इस चिट्ठी में उन्होंने भागलपुर के सांसद पद से इस्तीफा देने की एक तरह से धमकी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, सांसद पद से त्यागपत्र देने हेतु अनुमति प्रदान कीजिए। स्थानीय सांसद होने के बावजूद टिकट देने में मेरी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं ली गई है। इसलिए मेरा सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।’
अपने इस्तीफे और एनडीए तथा जदयू में सीट बंटवारे पर सांसद अजय मंडल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी में अब उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट बंटवारे के दौरान उनकी कोई सलाह नहीं मानी गई और फैसले एकतरफा लिए जा रहे हैं। इसी से नाराज होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक, अजय मंडल काफी समय से पार्टी नेतृत्व से असंतुष्ट थे। वे संगठन में अपने योगदान और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपनी राय को नजरअंदाज किए जाने से नाराज थे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ माह से जदयू संगठन में कुछ ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं, जो पार्टी और उसके भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण की प्रक्रिया में स्थानीय सांसद होने के बावजूद मुझसे सलाह या चर्चा नहीं की जा रही है।