लोकसभा चुनाव 2024 की तस्वीर अब साफ हो चली है। अब तक के नतीजों और रुझानों के मुताबिक NDA गठबंधन को बहुमत तो मिल रहा है, लेकिन भाजपा अकेले अपने दम पर 272 के मैजिक आंकड़े को पार नहीं कर पाती दिख रही। ऐसे में एनडीए के घटक दलों का रोल अहम हो जाता है। अफवाहों का बाजार गर्म है। खबरें भी उड़ रही हैं। पहले शरद पवार के नीतीश और टीडीपी नेता से फोन पर बात की खबर चली। अभी इसका खंडन ही आया था कि अब जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि ‘नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है’।
नीतीश की बार-बार पलटीमारी
दरअसल जदयू के सर्वेसर्वा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पिछले 10 वर्षों की राजनीति को ध्यान में रखें तो मौजूदा हालात में उनपर संशय उठना आश्चर्य की बात नहीं। वे इन 10 वर्षों में करीब 5 बार पलटी मार चुके हैं। सियासी गलियारे में उन्हें सरेआम पलटू राम कहा जाने लगा है।ऐसे में जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने बड़ा बयान देकर हड़कंप मचा दिया। जब उनसे पूछा गया कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? इसपर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है।
NDA में बने सस्पेंस वाले हालात
दरअसल आज मतगणना के दौरान जैसे ही एनडीए और उसमें भी भाजपा को इस चुनाव में भारी नुकसान का रुझान सामने आने लगा, उसी समय से नीतीश कुमार, जदयू, इंडिया महागठबंधन सियासी गलियारे में ट्रेंड करने लगा। नीतीश कुमार को लेकर अफवाहों और मीडिया के चुनावी योग—वियोग की खबरे भी चलने लगी। ऐसे में जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी सामने आये और साफ कहा कि एनडीए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनायेगा और जदयू उसमें शामिल होगी। लेकिन अब खालिद अनवर के बयान के बाद एकबार फिर दोनों मुख्य गठबंधनों में सियासी हलचल तेज हो गई है।