NDA में सीट शेयरिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है। CM नीतीश कुमार सीट शेयरिंग को लेकर बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। कुछ सीटों को लेकर मामला फंस गया है जिसके कारण कल शाम बुलाई गई एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक टालनी पड़ी। सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे विवाद के बीच कई JDU नेता काफी नाराज हैं और जदयू में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। इन्हीं नाराज जेडीयू विधायकों में से एक गोपाल मंडल आज मंगलवार की सुबह अपने समर्थकों के साथ पटना में सीएम आवास पहुंच गए और वहां नीतीश के घर के बाहर धरने पर बैठ गए।
बताया जा रहा है कि सीएम से अपनी बात कहने के लिए गोपाल मंडल वहां पहुंचे थे। लेकिन सीएम हाउस पहुंचे गोपाल मंडल की एंट्री रोक दी गई और सीएम आवास में नहीं जाने दिया गया। गोपाल मंडल ने कहा कि उनका टिकट काटने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना था कि सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हुए हैं जो उन्हें बेटिकट करना चाहते हैं। इसलिए वे वह सीएम से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। बड़बोले बयानों के लिए मशहूर गोपाल मंडल सीएम नीतीश के बेहद खास माने जाते हैं और वे भागलपुर जिले के गोपालपुर से जदयू विधायक हैं। उन्होंने कहा कि वो सीएम नीतीश से मिलने के लिए सुबह साढ़े 8 बजे से ही यहां आए हुए हैं और जबतक उनको जदयू टिकट नहीं मिलेगा, वो यहां से नहीं जाने वाले हैं।
सीएम आवास के गेट पर खड़े गोपाल मंडल ने दावा किया कि वे कद्दावर नेता हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग समझेंगे और उन्हें एकदम टिकट मिलेगा। बिना टिकट लिए हुए नहीं जाएंगे। गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि सीएम आवास के अंदर न्यूज पहुंचेगा तब वो बुलाएंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक गोपाल मंडल ने कहा था कि पार्टी की नीतियों के कारण अति पिछड़ा वर्ग के लोगों में नेतृत्व उभरने की संभावना खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि पार्टी गोपाल के बयानों से नाराज है और उनकी सीट से किसी दूसरे व्यक्ति को उतार सकती है।