पीएम मोदी की नई सरकार में शामिल जदयू को मिले मंत्रालयों को लेकर राजद नेता तेजस्वी ने तंज कसा था कि बिहार को झुनझुना थमा दिया गया। अब तेजस्वी के इसी झुनझुना वाले तंज का जवाब देते हुए जदयू के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है। जदयू को जो भी मंत्रालय मिले हैं उससे हमलो संतुष्ट हैं। केंद्र की मोदी सरकार बिहार के लिए बड़ा काम करेगी।
बिहार समेत पूरे देश में उत्कृष्ट काम होगा
बिहार के मंत्रियों को मिले विभागों को लेकर हमलावर राजद को जवाब देते हुए मदन सहनी ने कहा कि जो मंत्रालय ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को मिला है, उसमें पूरे देश के लिए काम करने की बहुत संभावनाएं हैं। बिहार सहित पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बड़े—बड़े काम होंगे। तेजी से विकास होगा। ललन बाबू और रामनाथ जी के विभागों में बहुत स्कोप है। जनता के लिए उत्कृष्ट काम किया जाएगा।.
मौजूदा रेल मंत्री का काम काफी अच्छा
मदन सहनी ने जदयू को रेल मंत्रालय नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि इसकी चर्चा इसलिए हो रही थी कि यह मंत्रालय बिहार को मिलता रहा है। लेकिन इसबार जिन्हें मिला है, उनका काम काफी अच्छा रहा है। ऐसा थोड़े है कि वे सिर्फ अपने घर के आसपास रेलवे का विकास करेंगे।उन्होंने पहले भी पूरे देश में रेलवे का काफी अच्छा काम किया है। रेलवे, कृषि, ऊर्जा मंत्रालय जदयू को मिले, ऐसी हमलोगों की कोई इच्छा नहीं थी।