JDU ने केंद्र में पीएम मोदी की नई सरकार के गठन से पहले ही उन्हें अग्निवीर योजना पर भारी टेंशन दे दी है। नीतीश कुमार की पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने अग्निवीर योजना और यूसीसी (UCC) पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सेना में भर्ती की योजना की समीक्षा हो। इसपर विचार करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूनिफाइड सिविल कोड पर सभी पक्षों से बातचीत किया जाना चाहिए।
केसी त्यागी ने UCC पर भी कही बड़ी बात
जदयू प्रवक्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यूसीसी पर नीतीश कुमार ने विधि आयोग को चिट्ठी लिखकर अपना स्टैंड क्लियर किया था। वे इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लागू करने से पहले इसपर व्यापक विचार विमर्श की आवश्यकता है। श्री त्यागी ने आगे कहा कि एक राष्ट्र—एक इलेक्शन पर हम पहले ही सहमति दे चुके हैं, लेकिन अग्निवीर योजना पर नए तरीके से विचार करने की जरुरत है। चुनाव में भी इसे लेकर लोगों ने विरोध जाहिर किया। इसलिए इसपर विचार करना जरूरी है।