श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप ने यादव ने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो डाल यादव कार्ड प्ले किया। लेकिन इसमें उनसे एक ऐसी चूक हो गई जिसपर लोग उनकी खूब मौज ले रहे हैं। वीडियो में वो भगवान कृष्ण की पूजा करते दिख रहे हैं और यादव समुदाय के लिए एक संदेश दे रहे हैं। तेज प्रताप ने गेरुआ धोती और सफेद कुर्ता पहना है और गले में रुद्राक्ष की माला भी है। लेकिन वे भगवान की पूजा करते समय अपनी चप्पल पहने हुए हैं। इसी पर यूजर्स तरह—तरह के कमेंट कर रहे हैं।
हुकूमत दूसरों के दम पर तो…
इस वीडियो में वे भगवान कृष्ण को याद करते हुए तेज प्रताप खुद को यादव बता रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए तेज प्रताप ने लिखा— आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। हुकूमत दूसरों के दमपर तो कोई भी कर ले, जो अपने दम पर छा जाए वो यादव हम हैं।’ वीडियो में एक ऑडियो भी चल रहा है जिसमें कहा जा रहा है, ‘यादव श्रेष्ठ वासुदेव कृष्ण ही ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके साथ सभी बुद्धिमान लोग सदा मित्रता रखते हैं क्योंकि सारे आर्यावर्त में शत्रुता रखने का सामर्थ्य हमारे पास नहीं है।’ लेकिन इस वीडियो में खास बात यह रही कि भगवान को प्रणाम करते समय उन्होंने अपनी चप्पल नहीं उतारी।
तेज प्रताप की लोगों ने ऐसे ली मौज
तेज प्रताप के इस वीडियो पर एक यूजर मैथिल पराशर ने लिखा कि ‘चप्पल तो खोल लेते? सनातन की कर्टसी भूल गए क्या?’ एक अन्य यूजर रमाकांत राय ने लिखा कि ‘वाह! छलिया तो हैं ही आप। साक्षात अवतार। क्या बन ठन के निकले हैं। बस पादुका उतार देना था। यह पादुका धारण करके प्रणाम करने से ही आप पौंड्रक कृष्ण हो गए हैं।’ इसी तरह अभिषेक हर्षवर्धन नाम के एस व्यक्ति ने कमेंट किया कि-‘वाह तेजू भइया मुंह खोल के ब्रह्माण्ड और दिखा देते तो धन्य हो जाते।’