भारतीय रेलवे बहुत जल्द जनकपुर से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने जा रहा है। इसके लिए इस नई ट्रेन की समय सारणी और इसके रूट को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेज दिया गया है। इसपर मंजूरी मिलते ही इस नई ट्रेन को शुरू कर दिया जाएगा। नेपाल रेलवे ने जनकपुर-जयनगर रेलखंड का निरीक्षण करने के बाद भारतीय राजदूत के माध्यम से रेलवे बोर्ड को इस संबंध में मंजूरी के लिए लेटर जारी किया। इस नई ट्रेन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा कि इसे जुलाई माह में ही शुरू कर दिया जाएगा।
सप्ताह में एक दिन चलाने का प्रस्ताव
जो प्रस्ताव और समय सारणी भारतीय रेलवे को भेजी गई है उसके अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी और इसमें 20 डिब्बे होंगे। संभवत: यह शनिवार को नेपाल के जयनगर से रवाना होकर अगले दिन राम की नगरी अयोध्या पहुंचेगी। इसमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच के 20 डिब्बे होंगे। वापसी में ये ट्रेन रविवार को अयोध्या से चलकर अगले दिन सोमवार को जनकपुर पहुंचेगी। बाद में इस ट्रेन के फेरे बढ़ाने और इसको नई दिल्ली तक विस्तार देने की भी योजना है।