बिहार के पूर्व मंत्री व मोतिहारी सदर के विधायक प्रमोद कुमार के समधी रामेश्वर प्रसाद की कंपनी रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पर आयकर विभाग बीती देर रात को छापा मारा। कंपनी रक्सौल में चावल का कारोबार करती है। दिल्ली, पटना, हरसिद्धि, मोतिहारी और रक्सौल के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई जिसमें तीन सौ से अधिक अधिकारी और एसएसबी के जवान शामिल थे। रामेश्वर प्रसाद बिहार के पूर्व विधि एवं कानून मंत्री व मोतिहारी सदर के विधायक प्रमोद कुमार के समधी हैं। उनपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। यह भी पता चला कि रामेश्वर प्रसाद ने अवैध कमाई से अपनी पांच एकड़ की मूल जमीन को छह साल में 95 एकड़ जमीन में तब्दील कर दिया। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई छापेमारी आज शनिवार तक जारी है। आयकर की टीम सारे दस्तावेजों को खंगाल रही हैं।
दिल्ली, पटना, मोतिहारी और रक्सौल में छापा
आयकर टीम द्वारा कंपनी के आय-व्यय की जांच की जा रही है। कंपनी उत्तर बिहार, दूसरे राज्यों और कुछ पड़ोसी देशों में चावल का कारोबार करती है। रिपुराज एग्रो कंपनी के मालिक रामेश्वर प्रसाद पहले रामगढ़वा में गुप्ता डीज़ल्स के नाम से मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते थे। कुछ सालों बाद वहां से FCI में लाइजनिंग का काम करने लगे। इसी दौरान वे एक राजनीतिक दल से भी जुड़े। फिर कुछ सालों बाद रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक राइस मिल स्थापित कर ली। इसका विधिवत उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया। रिपुराज ब्रांड के चावल बिहार नेपाल सहित खाड़ी देशों में काफी बिकने लगे। चावल की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती गयी। इस सबके दौरान उन्होंने आय से खूब अधिक संपत्ति भी अर्जित की। इन सब बातों की भनक जब आयकर विभाग को लगी तो टीम छापेमारी करने इनके ठिकाने और राइस मिल पर पहुंच गई।
रिपुराज एग्रो कंपनी करती है चावल का कारोबार
सबसे बड़ी कार्रवाई रक्सौल के आमोदेई गांव में हुई। यहां कंपनी का राइस मिल और मालिक का घर है। आयकर विभाग की टीम बारात की शक्ल में 30 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले में आमोदेई गांव पहुंची थी। टीम की गाड़ियों पर अविनाश परिणय नेहा के पोस्टर लगे थे। इस अनोखे अंदाज में टीम ने कंपनी के परिसर में प्रवेश किया। टीम में पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दिल्ली, लखनऊ और पटना के आयकर अधिकारी शामिल थे। वहां पहुंचकर सबसे पहले इंट्री गेट को बंद किया गया और इसके बाद आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा कंपनी के आय और व्यय के रिकॉर्ड की जांच करने लगी। अन्य दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इसी राइस मिल की आड़ में रामेश्वर प्रसाद ने अकूत संपति अर्जित की। राजनीति पकड़ की बात करें तो मोतिहारी के वर्तमान विधायक सह पूर्व विधि एवं कानून मंत्री प्रमोद कुमार इनके समधी हैं। भाजपा के वरीय नेता प्रमोद कुमार लगातार तीन बार से विधायक हैं।