बिहार में देश की अग्रणी 12 कंपनियां और 350 से अधिक निवेशक 1.80 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दूसरे दिन इसपर इन कंपनियों और राज्य सरकार के बीच इसपर सहमति बनी। औद्योगिक निवेश के इन समझौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश के उपस्थिति में हस्ताक्षर होने वाले थे, लेकिन उनके बीमार पड़ जाने के बाद राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में एमओयू पर साइन हुए। इनमें अडानी ग्रूप, सन पेट्रोकेमिकल्स, हल्दीराम, श्री सीमेंट्स जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। जहां सन पेट्रोकेमिकल्स ने रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 36700 करोड़ रुपए के निवेश तो अडाणी ग्रूप ने 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है।
1.80 लाख करोड़ के निवेश पर बनी सहमति
बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए इतने बड़े निवेश की घोषणा एक वरदान की तरह है। इससे राज्य के औद्योगित विकास की राह प्रशस्त हो जाएगी। इसके साथ ही इस निवेश से राज्य के लोगों को बड़ी संख्या में नौकरियां और रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। बड़ी संख्या में लोगों के लिए नौकरियों के अवसर जेनरेट होंगे। अकेले अडाणी ग्रूप द्वारा राज्य में होने वाले 27, 900 करोड़ रुपए के निवेश से 25,000 नौकरियां पैदा होंगी।
अडाणी ग्रूप लगाएगी थर्मल पॉवर प्लांट
अडाणी ग्रूप के एमडी प्रणव अदाणी ने इस मौके पर बिहार में अपनी कंपनी के प्रस्तावित निवेश के रोडमैप पर कहा कि तीन सेक्टरों—लॉजिस्टिक्स, गैस वितरण और एग्री-लॉजिस्टिक्स में हमने 850 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। इससे 25,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। अडाणी ग्रुप इन तीन सेक्टरों में आने वाले समय में 2,300 करोड़ रुपये और निवेश करने जा रहा है। इस निवेश से न केवल समूह की भंडारण और हैंडलिंग क्षमता में व्यापक वृद्धि होगी और ईवी, सीजीडी (शहरी गैस वितरण) और सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) क्षेत्र में भी उपस्थिति बढ़ेगी। साथ ही इससे 27,000 अतिरिक्त प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अदाणी समूह राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है जिससे राज्य में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास में करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा सके।
कई कंपनियां लगाएंगी अपने उद्योग
स्मार्ट मीटर को लेकर भी किया ऐलान थर्मल पावर प्लांट भी स्थापित करेगा
अडाणी समूह ने पांच शहरों–सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में बिजली की खपत की निगरानी को स्वचालित करने के लिए 28 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर बनाने और स्थापित करने के लिए 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। इससे राज्य में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में कम से कम 4,000 स्थानीय नौकरियां पैदा होंगी। इसके अलावा अडाणी ग्रुप राज्य में एक थर्मल पावर प्लांट भी स्थापित करेगा। कंपनी अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इससे प्लांट शुरू होने तक 12,000 के करीब नौकरियां पैदा होंगी। इसके अलावा 1,500 स्किल्ड नौकरियों के अवसर प्लांट शुरू होने के बाद मिलेंगे। साथ ही कंपनी ने वारिसलीगंज में अपने ग्रीनफील्ड सीमेंट प्लांट पर काम शुरू कर दिया है और अब बिहार में कई चरणों में 10 एमएमटीपीए की सीमेंट विनिर्माण क्षमता स्थापित करने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। इससे राज्य के लोगों के लिए कम से कम 9,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना र्है।