मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह—सुबह पटरी से उतर गई। करीब 5:50 बजे जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन से महज 150 मीटर दूर थी, तभी इसके दो डिब्बे बेपटरी हो गए। ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से यह पलटने से बच गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। रेलवे ने घटना की जांच और रेलवे ट्रैक पर आवागमन फिर से शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है।
सुबह-सुबह हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस स्टेशन में इन होने से पहले जब डेड स्टॉप स्पीड पर थी, तब अचानक उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी भी यात्री को हानि नहीं हुई है। स्टेशन से लगभग 150 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। रेलवे यह जांच भी करा रही है कि कहीं पटरी से कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है क्योंकि कुछ दिन पहले जबलपुर संभाग के ही एक रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन लोहे की छड़ से टकरा गई थी जिसमें शक है कि किसी ने जानबूझ कर लोहे की छड़ को रेल ट्रैक पर रख दिया था।