NDA उम्मीदवार के रूप में लोजपा रामविलासलोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज हाजीपुर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नॉमिनेशन से पहले चिराग ने हाजीपुर में एक रोड शो किया जिसमें उमड़ी जबर्दस्त भीड़ ने विरोधी दल के कान खड़े कर दिये। रोड शो में कई किलोमीटर तक लोगों का सैलाब चिराग के काफिले के पीछे—पीछे चल रहा था। इस जबर्दस्त जनसमर्थन को देख चिराग काफी भावुक और उत्साहित नजर आए। उन्होंने इस दौरान राजद नेता तेजस्वी पर आरक्षण को लेकर बौखलाहट में झूठ बोलने का आरोप लगाया।
नित्यानंद, सम्राट, विजय सिन्हा रहे मौजूद
चिराग पासवान के नामांकन में केंद्रीय मंत्री नित्यानंनद राय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। लेकिन चिराग के चाचा पशुपति पारस गायब थे। नामांकन और रोड शो के बाद चिराग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पहली बार मुझे पिता की कमी काफी खल रही है। चिराग पासवान का अपने पिता और चाचा से रिश्ते को लेकर दर्द छलक कर उनकी जुबां पर आ गया। उन्होंने कहा कि चाचा को आज सुबह ही फोन किया था। लेकिन उन्होंने फोन काट दिया।
तेजस्वी पर किया पलटवार, दी चुनौती
इसके बाद आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव के अपने खिलाफ दिये बयान पर चिराग ने पलटवार किया। उन्हों तेजस्वी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि वे मेरे बारे में झूठ बोलकर भ्रम फैलाना बंद कर दें। संपन्न दलितों का आरक्षण समाप्त करने की बात वे करते हैं।जबकि झूठी बयानबाजी मेरे बारे में करते हैं। यदि इससे जुड़ा को मेरा वीडियो या बयान वे दिखा दें वरना झूठ बोलना बंद कर दें। नहीं तो मुझे कोई न कोई कार्रवाई करनी पड़ेगी।